लोक सेवा आयोग (UPSC)-2023 का रिजल्ट मंगलवार (16 अप्रेल 2024) को घोषित हो गया. राजस्थान के बाड़मेर जिले से तीन होनहारों ने बाजी मारकर जिले का नाम रौशन कर दिया. इसमें भाडखा गांव के मोहनलाल जाखड़ को 53वीं रैक जो कि हिंदी माध्यम से हैं, चौहटन कस्बे के अक्षय डोसी को 75वीं रैक मिला है. वहीं कांग्रेस से सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम जी मेघवाल के बेटे पूरण को 885वीं रैंक हासिल हुई है.
इनको बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर संदेशों की बाढ़ आ गई है. गौरतलब है कि यूपीएससी ने 1016 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी किया है. इनमें 180 IAS और 200 IPS के अलावा IFS असफर बनेंगे. UPSC में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव सबसे टॉप पर हैं. दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं और तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं.
जैसा की सर्वविदित है कि राजस्थान का बाड़मेर जिला भारत के पश्चिम में पाकिस्तान बॉर्डर से सटा हुआ रेगिस्तानी धोरों से घिरा हुआ पिछड़ा जिला माना जाता है। वास्तव में यहां पानी के लिए आज भी मीलों का सफर तय करना पड़ता है। कुछ जगहों में आज भी बच्चों को कोसों दूर रेत के टीलों को पार करके स्कूल का सफर पैदल तय करके पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हालांकि सरकारें अपनी तरफ से काफी प्रयासरत है और सुविधाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। फिर भी सुधार की गुंजाइश बहुत है।
माना जाता है कि सरकारी कार्यालयों में जब कोई कर्मचारी ढंग से कार्य नहीं करता है तो उसको बाड़मेर पोस्टिंग भेज देने की धमकी दी जाती थी अर्थात बाड़मेर को राजस्थान का काला पानी की सजा कहा जाता था। आज उसी जिले में धीरे धीरे सुविधाओं में इजाफे, लाइट, पानी व सड़क की कनेक्टिविटी की वजह से हालात बदल रहे हैं। यहां के बाशिंदे आज सिर्फ बाड़मेर ही नहीं भारत व विश्व के प्रत्येक कौने में अपने कौशल, कला व प्रतिभा का लौहै मनवा रहे हैं।
इससे पूर्व भी कई युवाओं ने तेज की प्रतिष्ठित सेवा UPSC में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
उम्मीद है बाड़मेर के धरातल से जुड़े ये युवा आने वाले समय में देश में सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों व जरूरतमंद लोगों तक अपने काबिल हुनर की बदौलत देशहित में अपना योगदान देकर विकसित भारत के यज्ञ में अपनी आहुति देंगे।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन असफल अभ्यर्थियों को भी शुभकामनाएं जो किसी कमी की वजह से इस बार पीछे रह गए। आप भी अपने लक्ष्य में अडिग रहते हुए अनवरत प्रयास करें एक दिन सफलता आपकी होगी।।
1 thought on “बाड़मेर के तीन बेटे UPSC 2024 में सफल हुए”