परिचय- कौन थे हरलाल जी जाट?:
हरलाल जी सियाग जाट (1951 – 1994) (Harlal Siyag) का जन्म राजस्थान के बाड़मेर जिले की रामसर तहसील के चाडी गाँव में धोंकलराम जी एवं श्रीमती मिरगों देवी के घर 30 अप्रेल 1951 को हुआ।
शिक्षा:
आप बाल्यकाल से ही संघर्षशील, दृढ निश्चयी रहे थे। आप कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे। आपने 1974 में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का कबड्डी में प्रतिनिधित्व किया। आप बास्केट बाल व वॉलीबॉल के भी अच्छे खिलाड़ी थे। साथ ही आप एनसीसी के सफल कडेट भी रहे।
आपने 1975 में राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातक (BA) तथा 1977 में जोधपुर विश्वविद्यालय (jnvu) से इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।
शादी:
आपकी शादी बाड़मेर (धनाऊ) निवासी बगताराम बेनीवाल की पुत्री के साथ हुई।
कैरियर:
आप शुरू से ही छात्र राजनीति व समाज हित के कार्यों में सक्रिय रहे। आपने किसान विरोधी तत्वों द्वारा किसान छात्रावास बाड़मेर तथा वीर तेजा होस्टल जोधपुर पर किये गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। आपने इस हेतु कोर्ट में सालों लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी।
जमीन विवाद:
सन 1983 में अपने गांव चाडी स्थित इनकी पैतृक जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर लिया। आपने निर्भीकता से संघर्ष किया। इस विवाद में कानसिंह की हत्या हो गयी।यही मौत दोनों जातियों (जाट-राजपूत) के बीच जातिवादी नासूर के रूप में उभरकर सामने आई।
सरकारी नौकरी:
इसके बाद आप LLB (वकालात) करने जोधपुर चले गए। वकालात के बाद आपका चयन राजस्थान रोडवेज में बुकिंग क्लर्क के रूप में हो गया। इस दौरान आपको जान से मारने हेतु कई बार असफल हमले हुए।
हत्या:
जून 1994 को बाड़मेर के प्रसिद्ध व एकमात्र तत्कालीन सरकारी बस स्टैंड- तिलक बस स्टेंड की रोडवेज बुकिंग खिड़की पर बैठे हरलाल जी की जोगीदास गाँव के एक युवक लालसिंह ने पीठ पीछे गोली मारकर हत्या कर दी।
स्मृति में स्थापित छात्रावास व शौध संस्थान:
तेल नगरी के नाम से ख्यातनाम बाड़मेर शहर में उतरलाई रॉड पर bnc होटल के पास हरलाल सियाग शोध एवं शिक्षण संस्थान, बाड़मेर (हरलाल होस्टल), हरलाल जी सियाग की याद में स्थापना की गई है। जहाँ समाज के हजारों-लाखों, कॉलेज के बच्चे रहकर आज तक पढ़ाई कर चुके हैं।
समाजहित में कार्य करने वाले ऐसे जाट सपूत को नमन!!
हरलाल जी जाट का पूरा जीवनवृन्त आप इस यू-ट्यूब (youtube) गाने के रूप में सुन सकते हैं:
हरलाल जी जाट की वीर गाथा सुनें। गायक कलाकार बलदेव जी सियाग।
https://www.jiosaavn.com/song/malani-veer-saput-harlal-jaat-ki-veer-gatha/FF4OVxZ-Y
हरलाल होस्टल का गूगल मैप लोकेशन:
https://maps.app.goo.gl/n313iSmGPq1mTRRd6
नॉट: सारी जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया बन्धुओं, हरलाल जी के चाहने वालों और बुजुर्गों की कही बातों के आधार पर है। इस जानकारी का उद्देश्य इस महान जाट शख्शियत के बारे में युवाओं को अवगत करवाना है।